आग की घटनाओं से ताजनगरी में हड़कंप, यूनियन बैंक की ऊपरी मंजिल में लगी आग तो दूसरी तरफ गन्ने का खेत जलकर स्वाहा

ताजनगरी आगरा में एक के बाद एक आग लगने की घटनाएं सामने आईं है, दो ताजा घटनाएं सामने आई है। थाना ताजगंज क्षेत्र के अंतर्गत गांव नौफरी में आग की घटना सामने आई है। जिसमें किसान के गन्ने के खेत में अचानक से भीषण आग लग गई इस दौरान किसान की कई बीघा फसल जलकर राख हो गई, देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और गन्ने की फसल धूं धूंकर जलने लगी। घटना की सूचना फायर विभाग को दी गई है फायर विभाग में मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने के प्रयासों शुरू कर दिए। पीड़ित किसान प्रशासन से मदद की आस में है।

तो वहीं दूसरी घटना दयालबाग की सामने आई है, जिसमें दयालबाग स्थित यूनियन बैंक की ऊपरी मंजिल में आग लग गई, आग लगने से आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया और बैंक के ऊपरी मंजिल से धुआं उठने लगा, इस दौरान आस पास के क्षेत्र में अफरा में मच गई, क्योंकि बीते देना मैं आग लगने की कई घटनाएं सामने आई है, आशंका जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी होगी, आग लगने की सूचना फायर विभाग को दी गई फायर विभाग ने मौके पर पहुंचकर आज पर काबू पाया।