आगरा का देर रात दर्दनाक सड़क हादसे का मामला सामने आया है। जिसमें चुनाव ड्यूटी में आए होमगार्ड्स को ट्रैक्टर में अपनी चपेट में ले लिया, जिसमें दो होमगार्ड गंभीर रूप से घायल हो गए और एक की मौत हो गई। घटना से आक्रोशित होमगार्ड ने शमशाबाद इरादतनगर रोड पर जाम लगा दिया।
दरअसल पूरा मामला थाना इरादत नगर क्षेत्र के लुहेटा रोड का है, जहां देर रात होमगार्ड चुनाव ड्यूटी में आए हुए थे, इसी दौरान एक ट्रैक्टर ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया, जिससे दो होमगार्ड गंभीर रूप से घायल हो गए और एक होमगार्ड की दर्दनाक मौत हो गई,
बताया गया है कि होमगार्ड सड़क पर चेकिंग कर रहे थे, उन्होंने एक बोलेरो की चेकिंग करने के लिए रुकवाया था, इसी दौरान पीछे से एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर आ गया, जिसने होमगार्ड्स को अपनी चपेट में ले लिया, होमगार्ड्स श्रावस्ती के चुनाव ड्यूटी में आगरा आए हुए थे।