आगरा थाना बाह क्षेत्र के बिजौली गाँव में शादी की ख़ुशियाँ मातम में बदल गयी, शादी समारोह में आई एक महिला की डीजे पर नाचने के दौरान मौत हो गयी, बताया जा रहा है की महिला हार्ट अटैक से मौत हुई हुई है।
फ़िलहाल महिला की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है, दरअसल बिजौली गाँव में एक शादी समारोह था उसी समारोह में शामिल होने के लिए महिला राजस्थान के सर मथुरा से आयी थी । शाम डीजे पर नाचते समय महिला अचानक गिर गयी आनन फ़ानन में महिला को अस्पताल ले ज़ाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।शादी बाले घर में इस घटना के बाद ख़ुशियाँ मातम में बदल गयी, इस घटना से पहले ल ख़ुशियों का था लेकिन घटना के बाद घर में कोहराम मचा हुआ है।